- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Never thought Sushant would commit suicide: Kai Po Che actor Deshmukh
दैनिक भास्कर हिंदी: शोक: फिल्म काई पो चे अभिनेता और क्रिकेटर देशमुख ने कहा, कभी नहीं सोचा था कि सुशांत आत्महत्या करेंगे

हाईलाइट
- युवा क्रिकेटर दिग्विजय देशमुख ने फिल्म काई पो चे में सुशांत राजपूत के साथ कमा किया था
- देशमुख ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि सुशांत इस तरह का कदम उठाएंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। युवा क्रिकेटर दिग्विजय देशमुख ने फिल्म काई पो चे में सुशांत राजपूत के साथ कमा किया था। वह अपने सहकलाकार की आत्महत्या करने की खबर सुन सदमे में हैं। 34 साल के सुशांत रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस के मुताबिक उन्होंने आत्महत्या की है। उनके घर में काम करने वालों ने पुलिस को सूचना दी थी।
देशमुख ने 2013 में आई फिल्म में अली का किरदार निभाया था। उन्होंने कहा कि वह अभी भी सुशांत की मौत की खबर को पचा नहीं पा रहे हैं। दोनों ने स्क्रीन पर भी और पर्दे के बाहर भी क्रिकेट खेली थी। देशमुख ने कहा कि, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि सुशांत इस तरह का कदम उठाएंगे। देशमुख ने कहा, मैं अभी भी सदमे में हूं। मुझे लगातार उन्हें याद कर रहा हूं। मैं कुछ भी समझ नहीं पा रहा हूं। हमने पर्दे के बाहर भी काफी समय बिताते थे। कभी नहीं सोचा था कि वह इस तरह का कदम उठाएंगे। उनकी मानसिकता कभी ऐसी नहीं थी।
देशमुख ने सुशांत की हाल ही की फिल्म का जिक्र किया जिसमें उन्होंने एक ऐसे पिता का किरदार निभाया था जो अपने बेटे की जिंदगी बचाने के लिए लड़ता है। आईपीएल-2020 में मुंबई इंडियंस की टीम में चुने गए देशमुख ने कहा कि लोगों को कभी पता नहीं चलेगा कि सुशांत के दिमाग में क्या चल रहा था। उन्होंने कहा, उनकी हाल ही की फिल्म छिछोरे में उन्होंने इन्हीं सब चीजों को लेकर संदेश दिया था। उन्होंने पर्दे पर अपने बेटे को इसके बारे में बताया था और दुर्भाग्यवश आज उन्होंने ही ऐसा कर लिया। लेकिन हम कभी नहीं समझ सकते कि वो किस स्थिति से गुजरे होंगे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: निराशा: वीरधवल खाडे ने कहा, अगर स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे, तो संन्यास के बारे में सोचना होगा
दैनिक भास्कर हिंदी: शोक: पर्दे के धोनी को खेल जगत की श्रद्धांजलि, सचिन बोले- वह काफी युवा और बेहतरीन अभिनेता थे
दैनिक भास्कर हिंदी: शोक: धोनी के कोच ने कहा, सुशांत ने मुझसे हेलीकॉप्टर शॉट के लिए मदद मांगी थी
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोनावायरस: दुआओं के लिए अफरीदी ने लोगों को कहा शुक्रिया, शनिवार को उनका टेस्ट पॉजिटिव आया था
दैनिक भास्कर हिंदी: ओलंपिक: बत्रा को क्लीनचिट देने के कारण एफआईएच पर बरसे मित्तल