न्यूजीलैंड के प्रू्व क्रिकेटर मैट पूरे का 90 साल की उम्र में निधन

New Zealand Proo cricketer Matt Poor dies at age 90
न्यूजीलैंड के प्रू्व क्रिकेटर मैट पूरे का 90 साल की उम्र में निधन
न्यूजीलैंड के प्रू्व क्रिकेटर मैट पूरे का 90 साल की उम्र में निधन

डिजिटल डेस्क, क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मैट पूरे का शुक्रवार को निधन हो गया। उन्होंने 10 दिन पहले ही अपना 90वां जन्मदिन बनाया था। मैच ने किवी टीम के लिए 14 टेस्ट खेले थे और 335 रन बनाए थे। 1953 से 1959 के बीच खेलने वाले मैट ने नौ विकेट भी लिए थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने टिवटर पर जारी एक बयान में कहा है, एनजेडसी पूर्व टेस्ट बल्लेबाज मैट पूरे के निधन पर शोक व्यक्त करती है, जिनका 90 साल की उम्र में देहांत हो गया। मैट ने 14 टेस्ट खेले थे और वह हमारे दो लैंडमार्क टूर - 1953 दक्षिण अफ्रीका दौरा और 1955 भारत तथा पाकिस्तान दौरा का हिस्सा थे।

मैट का भारत दौरे से जुड़ा एक किस्सा है जिसके लिए उन्हें याद किया जाता है। 1955 में भारत दौरे पर बेंगलुरू में खेले गए टेस्ट मैच में मैदान पर एक कुत्ता आ गया था। स्टफ डॉट को डॉट एनजेड की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे ने कुत्ते को भगाने की कोशिश की, लेकिन कुत्ते ने मैट को काट लिया।

 

Created On :   13 Jun 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story