कोरोना के बीच क्रिकेट: क्रुणाल पांड्या ने कहा, ट्रेनिंग पर दोबारा वापसी कर अच्छा लग रहा

Nice to come back to training: Krunal Pandya
कोरोना के बीच क्रिकेट: क्रुणाल पांड्या ने कहा, ट्रेनिंग पर दोबारा वापसी कर अच्छा लग रहा
कोरोना के बीच क्रिकेट: क्रुणाल पांड्या ने कहा, ट्रेनिंग पर दोबारा वापसी कर अच्छा लग रहा

डिजिटल डेस्क, वडोदरा। भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने मंगलवार को तीन महीने बाद ट्रेनिंग दोबारा शुरू कर दी। क्रुणाल ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, अपने दिन की शुरुआत मैदान पर दौड़ के साथ की। दोबारा वापसी कर अच्छा लग रहा है। क्रुणाल ने भारत के लिए 18 टी-20 मैच खेले हैं। अगर कोविड-19 के कारण स्थिति नहीं बिगड़ी होती तो क्रुणाल इस समय अपने छोटे भाई हार्दिक पांड्या के साथ मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेल रहे होते।

कोविड-19 के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया है। इसी महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन था जो धीरे-धीरे खुल रहा है और खिलाड़ी मैदान पर वापसी कर रहे अभ्यास कर रहे हैं। कुछ दिन पहले रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा ने भी लंबे अरसे बाद अभ्यास किया था।

 

Created On :   30 Jun 2020 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story