द्रविड़ से बेहतर खिलाड़ी नहीं देखा : स्वान
लंदन, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रैम स्वान ने कहा है कि उन्होंने जितने भी खिलाड़ी देखे हैं, उनमें पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ सबसे बेहतर थे।
स्वान काउंटी क्रिकेट में पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ के खिलाफ खेल चुके हैं।
स्वान ने स्काई स्पोटर्स के पॉडकास्ट में कहा, राहुल द्रविड़ का विकेट मेरे लिए बहुत बड़ा था। मैंने केंट में उनके खिलाफ गेंदबाजी की थी और वह अविश्वसनीय बल्लेबाज थे। मैंने अपने जीवन में उनसे बेहतर खिलाड़ी नहीं देखा।
उन्होने कहा, काउंटी क्रिकेट में वह जल्दी आउट नहीं होते थे और वह राहुल द्रविड़ थे। उनके सामने मुझे 11 साल के बच्चे जैसा अनुभव होता था।
स्वान ने कहा, मैंने बेहतरीन गेंद पर उन्हें आउट किया। लेकिन आम तौर पर मुझे उनका विकेट नहीं मिलता था।
- - आईएएनएस
Created On :   18 April 2020 7:30 PM IST