कोरोनावायरस का डर नहीं, हाथ मिलाते रहेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

No fear of Coronavirus, Australian players will continue to shake hands
कोरोनावायरस का डर नहीं, हाथ मिलाते रहेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
कोरोनावायरस का डर नहीं, हाथ मिलाते रहेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
हाईलाइट
  • कोरोनावायरस का डर नहीं
  • हाथ मिलाते रहेंगे आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। ऐसे में जबकि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने विपक्षी खिलाड़ियों और फैन्स के साथ-साथ एक दूसरे से भी हाथ मिलाना बंद कर दिया है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साफ कर दिया है कि वह हाथ मिलाना जारी रखेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साफ कर दिया है कि उसके पास पयाप्त हैंड सेनेटाइजर्स हैं और इसी कारण वह हाथ मिलाने से नहीं घबराती।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर के हवाले से लिखा है, हम हाथ मिलाना जारी रखेंगे। हमारे किट में पर्याप्त मात्रा में हैंड सेनेटाइजर्स हैं। ऑस्ट्रेलिया को चैपल-हेडली ट्रॉफी के तहत शुक्रवार से न्यूजीलैंड के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

लैंगर ने साफ कर दिया है कि टीम ड्रेसिंग रूम या फिर मैदान में किस तरह एक दूसरे से मिलती है, इस प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कोरोनावायरस के दुनिया भर में अब तक एक लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है। अब तक इस संक्रामक बीमारी से 3000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

 

Created On :   9 March 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story