ओलंपिक समिति का अधिकारी टोक्यो ओलंपिक स्थागित करने के पक्ष में

Olympic Committee official in favor of Tokyo Olympics adjourned
ओलंपिक समिति का अधिकारी टोक्यो ओलंपिक स्थागित करने के पक्ष में
ओलंपिक समिति का अधिकारी टोक्यो ओलंपिक स्थागित करने के पक्ष में
हाईलाइट
  • ओलम्पिक समिति का अधिकारी टोक्यो ओलम्पिक स्थागित के पक्ष में

डिजिटल डेस्क, टोक्यो। जापान ओलंपिक समिति के एक अधिकारी ने कोरोनावायरस से व्याप्त स्थिति के कारण ओलंपिक खेलों को स्थगित करने की बात कही है। रिटायर्ड जूडो खिलाड़ी काओरी यामागुची जो जेओसी कार्यकारी बोर्ड के सदस्य हैं ने जापान के अखबार निक्केई से कहा कि खिलाड़ी 24 जुलाई से होने वाले खेलों की तैयारी करने की स्थिति में नहीं है।

यामागुची ने कहा, ओलंपिक उस स्थिति में नहीं होने चाहिए जहां विश्व इसका लुत्फ नहीं उठा सके। उन्होंने कहा, जहां तक मैं कह सकती हूं, अमेरिका और यूरोप के खिलाड़ी ट्रेनिंग और अपने क्वालीफाइंग मैचों को खत्म नहीं कर पा रहे हैं। इससे उनका ओलंपिक की तैयारी करना मुश्किल हो रहा है।

55 साल की यामागुची ने कहा कि वह 27 मार्च को होने वाली जेओसी की बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे को उठाने वाली हैं। यामागुची की टिप्पणी उस समय आई है जब अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने खिलाड़ियों से अपनी तैयारियों को जारी रखने को कहा है। इससे पहले विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबास्टियन कोए ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी को ओलंपिक खेलों को स्थगित किया जा सकता है।

 

Created On :   20 March 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story