इंटरनेशनल शतरंज फेस्टिवल, रैपिड चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहे हरिकृष्णा

P Harikrishna Beel second winner at the International Chess Festival 2017
इंटरनेशनल शतरंज फेस्टिवल, रैपिड चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहे हरिकृष्णा
इंटरनेशनल शतरंज फेस्टिवल, रैपिड चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहे हरिकृष्णा

डिजिटल डेस्क, बील (स्विट्जरलैंड)। इंडियन ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा बील इंटरनेशनल शतरंज फेस्टिवल में रैपिड चैंपियनशिप में दूसरे नंबर पर उप विजेता रहे। 8 खिलाड़ियों के इस मुकाबले में हरिकृष्णा के अलावा पूर्व वर्ल्ड चैंपियन अनातोली कारपोव, महिला वर्ल्ड चैंपियन होउ यिफान, शीर्ष वरीयता प्राप्त डेविड नवारा, अलेक्सांद्र मोरोजेविच, यानिक पेलेटियर, राफेल वागानियान और व्लास्तिमिल होर्ट ने हिस्सा लिया था।

दूसरी वरीयता प्राप्त हरिकृष्णा ने पहले दौर में होर्ट को हराया और दूसरी बाजी ड्रॉ खेलकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना स्थानीय खिलाड़ी पेलेटियर से हुआ। इंडियन खिलाड़ी ने स्विस खिलाड़ी को आसानी से हराया, लेकिन खिताबी मुकाबले में वह चेक गणराज्य के ग्रैंडमास्टर नवारा से हार गए। हरिकृष्णा पहली बाजी 37 चाल में गंवा बैठे, जबकि दूसरी बाजी ड्रॉ होने से उन्हें उप-विजेता रहकर संतोष करना पड़ा। अब वर्ल्ड में 20वें नंबर का यह खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा, जहां पहले दौर में उनका मुकाबला राफेल वागनियान से होगा।

Created On :   24 July 2017 3:46 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story