पंत से कीपिंग में कुछ नई चीजें आजमाने को कहा है : साहा

Pant has been asked to try some new things in keeping: Saha (IANS Exclusive)
पंत से कीपिंग में कुछ नई चीजें आजमाने को कहा है : साहा
पंत से कीपिंग में कुछ नई चीजें आजमाने को कहा है : साहा
हाईलाइट
  • पंत से कीपिंग में कुछ नई चीजें आजमाने को कहा है : साहा (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारतीय टेस्ट टीम के दो विकेटकीपरों- रिद्धिमान साहा और ऋषभ पंत के बीच प्रतिस्पर्धा मानी जाती है क्योंकि आमतौर पर एक के कारण दूसरे को अंतिम-11 से बाहर बैठना पड़ता है, इन सभी बातों से परे पंत से सीनियर साहा ने युवा खिलाड़ी को हमेशा विकेट के पीछे बेहतर करने के लिए प्रेरित किया है और साथ ही इसमें उनकी मदद करते हैं।

इस समय दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपरों में गिने जाने वाले साहा ने कहा है कि वह युवा खिलाड़ी को विकेटकीपिंग में सुधार करने को लेकर बातें बताते रहते हैं। साहा ने साथ ही कहा है कि दोनों के बीच किसी तरह की प्रतिस्पर्धा नहीं है। साहा को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दिन-रात टेस्ट मैच में उंगली में चोट लग गई थी। वह हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट टीम में वापसी करने में सफल रहे थे लेकिन अंतिम-11 में जगह नहीं बना पाए थे।

साहा ने आईएएनएस से कहा, हम आपस में मस्ती करते रहते हैं। हम एक साथ अभ्यास करते हैं और खेल के बारे में लगातार बात करते रहते हैं। वह हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं। हमने साथ मिलकर कुछ चीजों पर बात की है। साहा ने कहा, मैंने पंत को कुछ चीजें बताई हैं जिनपर वो अपनी सहुलियत के हिसाब से काम करेंगे। वह अभ्यास में उनकी कोशिश करेंगे। ऐसा नहीं है कि वह एक दिन इन चीजों पर काम करेंगे और वह काम करने लगेंगीं। उन्हें लगेगा कि यह चीजें उनके लिए बेहतर हैं तो वह कोशिश करेंगे ट्रेनिंग में उनका अभ्यास करेंगे।

साहा ने आगे बताते हुए कहा, यह टिप्स नहीं है यह एक तरह से खेल पर की गई चर्चा है। मैंने उन्हें वो बातें बताई हैं जो मैं फॉलो करता हूं और इससे मेरा काम आसान होता है। मैंने उनसे कहा कि आप भी यह आजमा सकते हैं, देखते हैं काम करती हैं या नहीं। हम आपस में चर्चा जरूर करते हैं।

भारतीय टेस्ट टीम का अगला दौरा इसी साल नवंबर में आस्ट्रेलिया का होगा और तब तक साहा 36 साल के हो चुके होंगे। न्यूजीलैंड सीरीज में अंतिम-11 में न चुने जाने पर उनसे जब उनके भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी के लिए यह उम्मीद लाजमी है कि वह अगली सीरीज में चुना जाए।

साहा ने कहा, हम सभी भारत के लिए खेलते हैं। टीम सर्वश्रेष्ठ संयोजन को ध्यान में रखकर किया जाता है। हमें इसका सम्मान करना चाहिए। मैंने अंतिम सीरीज खेली थी, पंत ने नहीं। न्यूजीलैंड में वो खेले मैं नहीं खेला। निजी तौर पर हम सभी उम्मीद करते हैं कि खेलेंगे, लेकिन पहले टीम आती है।

इस समय पूरे विश्व में कोरोनावायरस का कहर जारी है। इसी कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी टाल दिया गया है। पहले आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन अब इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है।

इस पर साहा ने कहा, जीवन और परिवार पहले आता है। इसके बाद आप खेल की बात कर सकते हो। हम सभी ने खेल के लिए काफी कुछ कुर्बान किया है, लेकिन कई सारे लोग प्रभावित होते हैं तो यह जरूरी नहीं है। इसलिए हमें कुछ समय के लिए जरूरी एहतियात बरतने होंगे। हमें स्थिति के बेहतर होने का इंतजार करना होगा। हम सभी आईपएल में अच्छा करना चाहते हैं।

 

Created On :   23 March 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story