प्रदर्शन मायने रखता है, रैंकिंग नहीं : मलान

Performance matters, not ranking: Malan
प्रदर्शन मायने रखता है, रैंकिंग नहीं : मलान
प्रदर्शन मायने रखता है, रैंकिंग नहीं : मलान
हाईलाइट
  • प्रदर्शन मायने रखता है
  • रैंकिंग नहीं : मलान

डिजिटल डेस्क, केप टाउन। टी-20 रैकिंग में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज इंग्लैंड के डेविड मलान ने कहा है कि उनके लिए आईसीसी टी-20 रैंकिंग की अहमियत कम है और इससे उनका टीम में चयन होने की गारंटी नहीं मिलती है। उन्होंने साथ ही कहा कि इससे दबाव बनता है। क्रिकइंफो ने मलान के हवाले से गुरुवार को कहा, यह कुछ ऐसा है, जिसका कि संन्यास के बाद मैं आनंद लूंगा। लेकिन यह वैसा नहीं है, जिसके बारे में मैं फिलहाल सोच रहा हूं। यह रन बनाने की गारंटी नहीं देता है और ना ही यह टीम में आपकी जगह पक्की होने की गारंटी देता है। संन्यास के बाद इसे (टी-20 रैंकिंग) मैं अपनी यादों के रूप में देखूंगा।

उन्होंने कहा, लेकिन ऊंची रैकिंग होने से आपके ऊपर दबाव भी होता है। और मैं चाहता हूं कि यह मुझे प्रभावित न करे, चाहे मैं विश्व रैंकिंग में नंबर-1 रहूं या 20 या 100। दक्षिण अफ्रीका में बड़े हुए मलान ने जून 2017 में टी-20 क्रिकेट में पदार्पण किया था। उसके बाद से उन्होंने 48.71 की औसत से 682 रन बनाए हैं। उन्होंने हाल में पाकिस्तान के बाबर आजम को खिसकार टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल किया था।

Created On :   20 Nov 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story