प्रधानमंत्री चाहते हैं, हर कोई बने बीसीसीआई की मास्क फोर्स टीम का हिस्सा

Prime Minister wants everyone to be part of BCCIs mask force team
प्रधानमंत्री चाहते हैं, हर कोई बने बीसीसीआई की मास्क फोर्स टीम का हिस्सा
प्रधानमंत्री चाहते हैं, हर कोई बने बीसीसीआई की मास्क फोर्स टीम का हिस्सा

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने बीसीसीआई की टीम मास्क फोर्स मुहिम का स्वागत किया है। बीसीसीआई ने कोरोनावायरस से लड़ाई में मास्क के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए इस मुहिम को लांच किया है।

मोदी ने ट्विटर पर लिखा, आज का सबसे अहम टास्क..टीम मास्क फोर्स का हिस्सा बनें। छोटा लेकिन जरूरी बचाव हमें सुरक्षित रख सकता है। इसके बारे में जानकारी फैलाना जरूरी बात है।

बीसीसीआई ने एक वीडियो बनाया है जिसमें वह मास्क पहनने की वकालत कर रही है और इसे नाम दिया गया है टीम मास्क फोर्स।

इस वीडियो में कप्तान विराट कोहली, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, स्मृति मंधाना, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, वीरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड़, मिताली राज और सचिन तेदुलकर दिखाई दे रहे हैं।

ट्विटर पर बीसीसीआई ने लिखा, टीम इंडिया अब टीम मास्कफोर्स बन गई है। कोरोना से लड़ाई में साथ दें। सेतुआरोग्य मोबाइल एप डाउनलोड करें।

बीसीसीआई ने इससे पहले कोरोनावायरस से लड़ाई में 51 करोड़ रुपये की मदद दी है।

Created On :   18 April 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story