विदेशी स्टार्स की नजर में आईपीएल के मुकाबले पीएसएल का गेंदबाजी स्तर बेहतर : अकरम
डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा है कि विदेशी खिलाड़ी उनसे कहते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तुलना में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का गेंदबाजी स्तर बेहतर है। अकरम ने कहा कि ये वे विदेशी खिलाड़ी हैं, जो दोनों देशों की लीगों में खेलते हैं।
अकरम ने अपने पूर्व टीम साथी बासित अली के साथ एक यूट्यूब चैनल पर कहा, मैं पांच साल से पीएसएल का हिस्सा हूं और मैंने जब विदेशी खिलाड़ियों से दोनों लीगों में फर्क पूछा तो वे हमेशा कहते हैं कि पीएसएल में गेंदबाजी का स्तर बहुत शानदार है।
उन्होंने कहा, आईपीएल में आप प्रत्येक टीम में एक ऐसा गेंदबाज पाएंगे जिस पर बतौर बल्लेबाज आक्रमण किया जा सकता है। लेकिन विदेशी खिलाड़ियों के अनुसार, आईपीएल के मुकाबले में पीएसएल में गेंदबाजी का स्तर काफी उंचा है।
पूर्व कप्तान ने साथ ही कहा, पीएसएल की तुलना आईपीएल से करना ठीक नहीं है। पीएसएल ने हाल ही में और अपना पांचवां सीजन खत्म किया है तो वहीं आईपीएल पिछले 11-12 वर्षो से होता आ रहा है। आईपीएल में बहुत पैसा है।
Created On :   5 Jun 2020 7:31 PM IST