Retirement: न्यूजीलैंड की रचेल प्रीस्ट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Rachel Priest of New Zealand retired from international cricket
Retirement: न्यूजीलैंड की रचेल प्रीस्ट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
Retirement: न्यूजीलैंड की रचेल प्रीस्ट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट खिलाड़ी रचेल प्रीस्ट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इसी के साथ इस विकेटकीपर के 13 साल के करियर का अंत हो गया। प्रीस्ट को इस महीने जारी की गई अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं किया गया था। 35 साल की इस खिलाड़ी ने अब क्रिकेट तस्मानिया से करार किया है और अब वह आस्ट्रेलिया की महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग में खेलेंगी। प्रीस्ट ने किवी टीम के लिए 87 वनडे और 75 टी-20 मैच खेले हैं।

क्रिकेट तस्मानिया ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, क्रिकेट तस्मानिया इस बात को बताते हुए बेहद खुश है कि हमने रचेल प्रीस्ट के साथ 2020/21 सीजन के लिए करार किया है। प्रीस्ट ने पहले न्यूजीलैंड के साथ करार किया था लेकिन आनेवाले सीजन के लिए कीवी टीम से अनुबंध न मिलने के कारण अब उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।

प्रीस्ट के हवाले से तस्मानिया की वेबसाइट लिखा है, न्यूजीलैंड के साथ 13 साल तक खेलने के बाद, मैंने काफी सोच समझकर संन्यास का फैसला लिया। मैं जिस उम्र में हूं, उसमें मेरे पास अच्छा खासा क्रिकेट बचा है। अनुभव होना बड़ी बात है, लेकिन टीम में सकारात्मक सोच लाना भी बड़ी बात है।

 

Created On :   24 Jun 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story