नस्लवाद को मैच फिक्सिंग और डोपिंग की तरह ही लेना चाहिए : होल्डर

Racism should be treated like match fixing and doping: Holder
नस्लवाद को मैच फिक्सिंग और डोपिंग की तरह ही लेना चाहिए : होल्डर
नस्लवाद को मैच फिक्सिंग और डोपिंग की तरह ही लेना चाहिए : होल्डर

डिजिटल डेस्क, लंदन। वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि नस्लवाद के अपराध की भी उसी तरह सजा मिलनी चाहिए जिस तरह डोपिंग और मैच फिक्सिंग की मिलती है। होल्डर ने कहा है कि खेल में नस्लवाद का मुद्दा उभर रहा है और इसे खेल में बाकी अपराधों की तरह ही लेना चाहिए।

बीबीसी ने होल्डर के हवाले से लिखा, मुझे नहीं लगता कि डोपिंग और भ्रष्टाचार पर जो पेनाल्टी है नस्लवाद को लेकर उससे अलग होना चाहिए। अगर हमारे खेल में मुद्दे हैं तो हमें सभी को समान तरीके लेना चाहिए। होल्डर ने कहा कि सीरीज से पहले डोपिंग और भ्रष्टाचार के साथ ही नस्लवाद को लेकर खिलाड़ियों को जानकारी देना चाहिए।

उन्होंने कहा, सीरीज से पहले डोपिंग रोधी और भ्रष्टाचार रोधी बैठक के साथ ही शायद हमें नस्लवाद रोधी बैठक भी करना चाहिए। मेरा संदेश साफ है कि इसे लेकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित किया जाना चाहिए। मैंने खुद कोई नस्लीय टिप्पणी नहीं सुनी लेकिन दूसरों को लेकर सुनी और देखी हैं। यह ऐसी चीज है जिसके साथ आप खड़े नहीं हो सकते।

 

Created On :   28 Jun 2020 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story