बाबर का रिकॉर्ड तोड़ने से एक कदम दूर राहुल

Rahul one step away from breaking Baburs record
बाबर का रिकॉर्ड तोड़ने से एक कदम दूर राहुल
बाबर का रिकॉर्ड तोड़ने से एक कदम दूर राहुल
हाईलाइट
  • राहुल अगर शनिवार से वेस्टइंडीज के साथ यहां होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 121 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे
  • भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने से मात्र 121 रन दूर हैं

लॉडरहिल (फ्लोरिडा), 3 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने से मात्र 121 रन दूर हैं। राहुल अगर शनिवार से वेस्टइंडीज के साथ यहां होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 121 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

राहुल अगर पहले ही मैच में 121 रन बना लेते हैं तो अपनी 25वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे तो वे पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम के 26 पारियों में बनाए गए 1000 रन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 27 पारियों में टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे किए थे। राहुल के नाम टी-20 क्रिकेट में पहले ही तीन शतक दर्ज है। इसमें से दो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में और एक शतक आईपीएल में है।

 

Created On :   3 Aug 2019 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story