दूसरी बार पिता बने रैना, पत्नी ने बेटे को दिया जन्म

Raina becomes father for second time, wife gives birth to son
दूसरी बार पिता बने रैना, पत्नी ने बेटे को दिया जन्म
दूसरी बार पिता बने रैना, पत्नी ने बेटे को दिया जन्म
हाईलाइट
  • दूसरी बार पिता बने रैना
  • पत्नी ने बेटे को दिया जन्म

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अनुभवी भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना दूसरी बार पिता बन गए हैं। सोमवार को उनके घर एक नया मेहमान आया है क्योंकि उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है। रैना ने टिवटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने नए बच्चे की फोटो भी टिवटर पर शेयर किया है। रैना ने बच्चे की फोटो शेयर करते हुए लिखा, आशा, संभावनाएं और एक बेहतर दुनिया सहित सभी चीजों की शुरुआत।

ग्रेसिया के छोटे भाई और हमारे बेटे रियो रैना का स्वागत करते हुए हमें गर्व है। हो सकता है कि वह सीमाओं से परे हो और सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए। रैना की एक बेटी भी जो मई 2016 में पैदा हुई थी। इंडियन प्रीमियर लीग की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने पिता बनने पर रैना को बधाई दी है। रैना आईपीएल में चुन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं। टीम ने टिवटर पर लिखा, हेल्लो रियो।

Created On :   23 March 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story