राजस्थान रॉयल्स ने ससेक्स के जॉर्ज को ट्रायल्स के लिए बुलाया

Rajasthan Royals invited George of Sussex for trials
राजस्थान रॉयल्स ने ससेक्स के जॉर्ज को ट्रायल्स के लिए बुलाया
राजस्थान रॉयल्स ने ससेक्स के जॉर्ज को ट्रायल्स के लिए बुलाया

जयपुर, 30 नवंबर (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड की काउंटी ससेक्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जॉर्ज गार्टन को ट्रायल के लिए बुलाया है।

पूर्व विजेता ने जॉर्ज को चार दिन की ट्रायल के लिए आमंत्रित है। जॉर्ज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 13 मैचों में 28 विकेट लिए हैं।

हाल ही में अबुधाबी में खेली गई टी-10 में 22 साल के जॉर्ज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने कलंदर्स के लिए 13 विकेट निकाले थे। इसी कारण वह टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भी चुने गए थे।

जॉर्ज ने राजस्थान के बुलावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि शानदार मौका है। साथ ही कहा है कि वह इसका पूरा फायदा उठाना चाहते हैं।

ससेक्सक्रिकेट डॉट को डॉट यूके ने जॉर्ज के हवाले से लिखा है, यह मेरे लिए बेहद शानदार मौका है। मुझे वहां जाने का मौका मिला है इसके लिए मैं आभारी हूं।

उन्होंने कहा, आईपीएल सबसे बड़ा फ्रेंचाइजी टी-20 टूर्नामेंट है। इसलिए राजस्थान जैसी टीम का मुझमें रूचि दिखाना मेरे आत्मविश्वास में इजाफा करेगा और मैं इसके लिए बेहद उत्साहित हूं।

Created On :   30 Nov 2019 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story