रोच 250-300 टेस्ट विकेट ले सकते हैं : वॉल्श

Roach can take 250-300 Test wickets: Walsh
रोच 250-300 टेस्ट विकेट ले सकते हैं : वॉल्श
रोच 250-300 टेस्ट विकेट ले सकते हैं : वॉल्श
हाईलाइट
  • रोच 250-300 टेस्ट विकेट ले सकते हैं : वॉल्श

डिजिटल डेस्क, मैनचेस्टर। वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श का मानना है कि केमार रोच टेस्ट में 300 विकेट लेने में सक्षम हैं। रोच ने हाल ही में टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए हैं और वह 26 साल बाद विंडीज के लिए टेस्ट में इतने विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। वॉल्श ने कहा, वहां तक पहुंचना उनके लिए शानदार उपलब्धि है। यह बताता है कि उनकी मेहनत और समर्पण काम कर गया। मुझे लगता है कि वह 250 और यहां तक की 300 विकेट लेने में भी सक्षम हैं।

उन्होंने कहा, उनसे पीछे वेस हॉल है, वह बहुत बड़ी शख्सियत हैं। मैंने जब शुरू किया था तब सभी उन्हें द चीफ कहते थे क्योंकि वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इसलिए रोच के लिए इस सूची में शामिल होना बड़ी बात है। रोच ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में चार विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए।

 

Created On :   26 July 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story