#KeralaElephantMurder: रोहित ने कहा, किसी भी जानवर के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए

Rohit said on Kerala issue, we are wild, are we not learning?
#KeralaElephantMurder: रोहित ने कहा, किसी भी जानवर के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए
#KeralaElephantMurder: रोहित ने कहा, किसी भी जानवर के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा है कि केरल में गर्भवती हथनी की मौत के बारे में सुनकर वे काफी दुखी हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि किसी भी जानवर के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। रोहित ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, हम जंगली हैं, क्या हम सीख नहीं रहे हैं? केरल में जो उस हथनी के साथ हुआ वो दिल दुखाने वाला है। किसी भी जानवर के साथ इस तरह की वहशत नहीं की जाना चाहिए।

27 मई को केरल के मल्लपुराम में 15 साल की गर्भवती हथनी एक बेहद गैरमानवीय घटना की शिकार हो गई। किसी इंसान ने उस हथनी को पटाखों से भरा अनानास दे दिया जो उसके मुंह में फट गया। इससे उसके मुंह और जीभ में गंभीर चोटों आईं। बाद में तीन दिन तक नदी में खड़े-खड़े उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद कई खिलाड़ियों- विराट कोहली, सायना नेहवाल, सुनील छेत्री ने अपना गुस्सा जाहिर किया था।

 

Created On :   4 Jun 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story