- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Rohit Sharma is the package, best batsman: Shami
दैनिक भास्कर हिंदी: रोहित शर्मा पैकेज हैं, बेहतरीन बल्लेबाज : शमी

हाईलाइट
- रोहित शर्मा पैकेज हैं, बेहतरीन बल्लेबाज : शमी
नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उप-कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की है और उन्हें शुद्ध बल्लेबाज बताया है। शमी ने पूर्व तेज गेंदबाद इरफान पठान के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट में रोहित को पैकेज बताया है।
शमी ने कहा, मुझे लगता है कि वो पूरा पैकेज हैं. क्रिकेट क्या यह सीखने और दिखाने के लिए। वह शुद्ध बल्लेबाज हैं।अगर वह बल्लेबाजी कर रहे हैं तो आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
शमी ने कहा कि गेंदबाज रोहित को गेंदबाजी करते हुए भी काफी कुछ सीखते हैं।
उन्होंने कहा, वह गेंदबाजों को मारेंगे और इससे आपको सीखने का मौका मिलेगा। अगर आप बल्लेबाज हैं तो आपको देखने को मिलेगा कि उनके पास शॉट खेलने के लिए कितना समय है। आपको देखने को मिलेगा कि वह अलग-अलग स्थिति में कैसे बल्लेबाजी करते हैं। वह अलग स्तर के बल्लेबाज हैं। वह सर्वश्रेष्ठ पैकेज हैं।
वहीं पठान ने कहा कि रोहित को खेलता देखकर ऐसा लगता है कि वह क्रिकेटर नहीं कवि हैं।
बाएं हाथ के पूर्व गेंदबाज ने कहा, कभी , जब मैं कॉमेंट्री कर रहा होता हूं और रोहित को खेलता देखता हूं तो ऐसा लगता है कि वह क्रिकेटर नहीं, बल्कि कवि हैं। वह मक्खन की तरह बल्लेबाजी करते हैं। गेंदबाज को पता ही नहीं चलता कि वह मार रहे हैं और वो मारते रहते हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ज्वाला ने बबीता से अपना बयान वापस लेने को कहा
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रधानमंत्री चाहते हैं, हर कोई बने बीसीसीआई की मास्क फोर्स टीम का हिस्सा
दैनिक भास्कर हिंदी: द्रविड़ से बेहतर खिलाड़ी नहीं देखा : स्वान
दैनिक भास्कर हिंदी: कैरी को साल के अंत में आईपीएल होने की उम्मीद
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 : युवराज सिंह ने दिल्ली को दिए 15 हजार एन-95 मास्क