ICC आचार संहिता के उल्लंघन के कारण सैनी को चेतावनी

Saini warned for violation of ICC code of conduct
ICC आचार संहिता के उल्लंघन के कारण सैनी को चेतावनी
ICC आचार संहिता के उल्लंघन के कारण सैनी को चेतावनी
हाईलाइट
  • सैनी को लेवल-1 के नियम का दोषी पाया गया है
  • भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को बीते शानिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण औपचारिक चेतावनी मिली है

लॉडरहिल (फ्लोरिडा), 5 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को बीते शानिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण औपचारिक चेतावनी मिली है। सैनी को लेवल-1 के नियम का दोषी पाया गया है।

सैनी ने आईसीसी के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन किया है जिसमें खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ के खिलाफ ऐसी भाषा या संकेतों का प्रयोग करना, जो सामने वाले को आक्रामक बर्ताव के लिए उकसा सकता है। सैनी के खाते में एख नकारात्मक अंक भी आया है।

यह सैनी का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहला मैच था। इस मैच में वेस्टइंडीज की पारी के चौथे ओवर के दौरान सैनी ने निकोलस पूरन का विकेट लिया और उन्हें गलत तरीके से विदाई दी। सैनी ने अपनी गलती को माना और मैच रैफरी जैफ क्रो द्वारा दी गई सजा को कबूल कर लिया इसी कारण कोई औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

 

Created On :   5 Aug 2019 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story