KXIP VS DC: IPL में अंपायर के गलत फैसले पर सहवाग नाराज, बोले- जिस अंपायर ने शॉर्ट रन दिया उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना जाना चाहिए था

Sehwag is tight on umpires wrong decision in IPL
KXIP VS DC: IPL में अंपायर के गलत फैसले पर सहवाग नाराज, बोले- जिस अंपायर ने शॉर्ट रन दिया उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना जाना चाहिए था
KXIP VS DC: IPL में अंपायर के गलत फैसले पर सहवाग नाराज, बोले- जिस अंपायर ने शॉर्ट रन दिया उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना जाना चाहिए था
हाईलाइट
  • आईपीएल में अंपायर के गलत फैसले पर सहवाग ने कसा तंज

डिजिटल डेस्क, दुबई। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल-13 में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच अंपायर के गलत फैसले पर तंज कसा है।158 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब की पारी के 19वें ओवर के दौरान मयंक अग्रवाल और क्रिस जोर्डन बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी ओवर में जोर्डन द्वारा लिए गए रन को शॉर्ट रन दे दिया गया लेकिन रिप्ले में देखा गया तो जोर्डन का बल्ला पूरी तरह से क्रीज के पार था।

सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं मैन ऑफ द मैच से खुश नहीं हूं। जिस अंपायर ने इसे शॉर्ट रन दिया उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना जाना चाहिए था। शॉर्ट रन नहीं था। और यह अंतर पैदा कर गया। मैच 20 ओवरों में बराबरी पर रहा और इसलिए सुपर ओवर में गया। जहां दिल्ली ने मैच जीत लिया।

Created On :   21 Sept 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story