Video: आस्ट्रेलिया के इस पूर्व गेंदबाज ने आज ही के दिन किया था टेस्ट में डेब्यू, उड़ा दी थी विपक्षी टीम की नींद 

ShaneWarne Australian bowler made his Test debut #OnThisDay in 1992
 Video: आस्ट्रेलिया के इस पूर्व गेंदबाज ने आज ही के दिन किया था टेस्ट में डेब्यू, उड़ा दी थी विपक्षी टीम की नींद 
 Video: आस्ट्रेलिया के इस पूर्व गेंदबाज ने आज ही के दिन किया था टेस्ट में डेब्यू, उड़ा दी थी विपक्षी टीम की नींद 

डिजिटल डेस्क (भोपाल)।  आस्ट्रेलिया के मशहूर पूर्व गेंदबाज शेन वार्न ने आज ही के दिन (2 जनवरी ) 1992 में टेस्ट मैच से डेब्यू किया। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना पहला मैच खेला था और अपनी शानदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम की नींद उड़ा दी थी। इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के  मुथैया मुरलीधरन के बाद वह दूसरे गेंदबाज बने थे जिन्होंने 1000 अंतरराष्ट्रीय विकेट (टेस्ट और वनडे मैचों में) लिए है। भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने एक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें याद किया। 

शेन वार्न एकमात्र खिलाड़ी है, जिन्होंने 3000 से अधिक टेस्ट रन बनाए, लेकिन कभी शतक नहीं जड़ा। उनका करियर मैदान के बाहर विवादों से भरा रहा। शेन वार्न प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के कारण क्रिकेट खेलने का प्रतिबंध भी लगा था। इसके अलावा सट्टेबाजों से पैसा स्वीकार करने के आरोप भी उन पर लगे थे।  वार्न ने जनवरी 2007 में इंग्लैंड पर 5-0 की द एशेज की जीत के बाद क्रिकेट को अलविदा कहा था। 

2008 में आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के कोच और कप्तान की भूमिका निभाई और टीम को जीत दिलाई। कुल मिलाकर उन्होंने 1992 से 2007 तक 145 टेस्ट मैच खेलें थे, जिसमें उन्होंने 708 विकेट लिए। 

 

Created On :   2 Jan 2021 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story