खेल की वापसी: बार्सिलोना को लेकर बोले क्रिकेट कोच शास्त्री, टीम को मैदान पर वापस देख अच्छा लगा

Shastri said about Barcelona, it was good to see the team back on the field
खेल की वापसी: बार्सिलोना को लेकर बोले क्रिकेट कोच शास्त्री, टीम को मैदान पर वापस देख अच्छा लगा
खेल की वापसी: बार्सिलोना को लेकर बोले क्रिकेट कोच शास्त्री, टीम को मैदान पर वापस देख अच्छा लगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रविवार को खुशी जताई है कि बार्सिलोना जैसी टीम मैदान पर वापसी करने में सफल ही। स्पेनिश लीग ने कोरोनावायरस के कारण 100 दिनों के अंतराल के बाद वापसी की है। बार्सिलोना फुटबाल क्लब ने स्पेनीश लीग की वापसी के पहले मैच में रियल मालोर्का को 4-0 से हरा दिया।

शास्त्री ने मेसी और बार्सिलोना के मालोर्का के खिलाफ हुए मैच की फोटो शेयर करते हुए लिखा, टीम को मैदान पर वापसी करते, लाइव खेलते और किक मारते देख अच्छा लग रहा है। कोविड-19 के कारण खेल जगत को रोक कर रख दिया था, लेकिन धीरे-धीरे यूरोप की कई फुटबाल लीग मैदान पर वापसी कर चुकी हैं और कुछ करने वाली हैं।

भारत में हालांकि स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। अगर हालात सामान्य होते तो इस समय IPL का शोर शराबा होता लेकिन BCCI ने इसे कोरोनावायरस महामारी के कारण अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया है। इसी कारण आस्ट्रेलिया में इसी साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होने वाले टी-20 विश्व कप पर भी काले बादल मंडरा रहे हैं। अगर विश्व कप स्थगित होता है तो इस समय सीमा में IPL का आयोजन किया जा सकता है।

 

Created On :   14 Jun 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story