हैंड-आई संयोजन पर काम कर रहे हैं स्मिथ
डिजिटल डेस्क, सिडनी। आस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ कोरोनावायरस के कारण घर में ही कैद हैं लेकिन इस समय भी वह अपनी बल्लेबाजी को बेहतर करने में लगे हुए हैं। स्मिथ अपने हैंड-आई संयोजन पर काम कर रहे हैं। स्मिथ ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस 50 सेकेंड के वीडियो में स्मिथ अपने हैंड-आई संयोजन का अभ्यास करते देखे जा सकते हैं।
उन्होंने कहा, अपनी स्क्लिस खासकर हैंड-आई संयोजन को बेहतर करने के लिए घर में रहकर करने के लिए यह एक्सरसाइज अच्छी है। इसके बाद वह टेनिस गेंद को दीवार पर मारते हैं और अपने बल्ले तथा पैरों पर ध्यान देते हुए खेलते हैं। उन्होंने इस वीडियो को कैप्शन दिया, थोड़ी बहुत आइसोलेशन बल्लेबाजी ताकि हैंड-आई संयोजन बना रहे। कोविड-19 माहमारी ने अपने पैर नहीं पसारे होते तो स्मिथ इस समय आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे होते।
Created On :   22 April 2020 3:31 PM IST