स्पेनिश लीग : ग्रनाडा तालिका में शीर्ष पर पहुंची

Spanish League: Granada topped the table
स्पेनिश लीग : ग्रनाडा तालिका में शीर्ष पर पहुंची
स्पेनिश लीग : ग्रनाडा तालिका में शीर्ष पर पहुंची

ग्रनाडा, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। ग्रनाडा ने एफसी बार्सिलोना और एटलेटिको मेड्रिड जैसे दिग्गज क्लबों को पछाड़ते हुए स्पेनिश लीग की तालिका में शीर्ष पायदान पर कब्जा कर लिया है।

लीग के 10वें दौर के मैच में मंगलवार रात रियल बेतिस को एक करीबी मुकाबले में ग्रनाडा ने 1-0 से मात दी और तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा किया।

बीबीसी के अनुसार, तालिका में पहले पायदान पर मौजूद ग्रनाडा के अब 20 अंक हो गए हैं जबकि बार्सिलोना 19 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। हालांकि, उसने एक मैच कम खेला है।

इस हार के बाद बेतिस नौ अंकों के साथ रेलिगेशन जोन में खिसक गई है।

बेतिस ने हालांकि ग्रनाडा के खिलाफ मैच में अधिक बॉल पोजेशन रखा, लेकिन 18 गज के बॉक्स के पास विपक्षी टीम के डिफेंस को भेदने में कामयाब नहीं हो पाए।

ग्रनाडा ने गोल पर अधिक शॉट लिए और उसे 61वें मिनट में सफलता मिली। टीम के लिए मुकाबले का एकमात्र गोल अल्वारो वाडिलो ने दागा।

Created On :   29 Oct 2019 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story