सऊदी अरब में खेला जएगा स्पेनिश सुपर कप
By - Bhaskar Hindi |12 Nov 2019 8:00 AM IST
सऊदी अरब में खेला जएगा स्पेनिश सुपर कप
मेड्रिड, 12 नवंबर (आईएएनएस)। स्पेनिश सुपर कप के मुकाबले अगले साल सऊदी अरब में खेले जाएंगे। रॉयल स्पेनिश फुटबाल महासंघ (आरएफईएफ) ने सोमवार को यह घोषणा की।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली चार टीमें एफसी बार्सिलोना, रियल मेड्रिड, एटलेटिको मेड्रिड और वेलेंसिया है।
बीबीसी के अनुसार, टूर्नामेंट में होने वाले सभी मैच जेद्दा में स्थित 62,000 दर्शकों की क्षमता वाले किंग अब्दुल्लाह स्पोर्ट्स सिटी स्टेडिम में खेला जाएगा।
पहले सेमीफाइनल में दिग्गज टीम रियल मेड्रिड का सामना वेलेंसिया से होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में एफसी बार्सिलोना और एटलेटिको मेड्रिड की टीम भिड़ेंगी।
हालांकि, एक सरकारी और ला-लीग के अधिकारी इस आयोजन की आलोचना की है।
Created On :   12 Nov 2019 1:30 PM IST
Tags
Next Story