क्रिकेट: स्टीव वॉ ने कहा, वार्न से कोई झगड़ा नहीं
डिजिटल डेस्क, सिडनी। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव व़ॉ ने कहा है कि उनके पूर्व साथी शेन वार्न ने उन पर जो टिप्पणी की है वह उनकी छवि को दर्शाती है। वार्न और वॉ के रिश्ते में तब से खटाई आ गई थी जब व़ॉ ने वार्न को 1999 में वेस्टइंडीज के दौरे के लिए नहीं चुना था।
सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड ने वॉ के हवाले से लिखा है, लोग कह रहे हैं कि यह झगड़ा है, लेकिन मेरे लिए दो लोगों के बीच लड़ाई, मैं कभी इसे लेकर नहीं आया इसलिए यह सिर्फ एक इंसान के लिए है। आस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाने वाले वॉ ने कहा, उनके बयान उनकी सोच के बारे में बताते हैं। इनका मुझसे कोई लेना देना नहीं है। मुझे यही कहना है। वार्न ने हाल ही में वॉ को सबसे ज्यादा मतलबी क्रिकेटर बताया था। वॉ ने पूर्व लेग स्पिनर के इसी बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Created On :   20 May 2020 9:30 PM IST