एक बार फिर भारत-पाकिस्तान होंगे आमने-सामने, पढ़ें पूरा शेड्यूल

एक बार फिर भारत-पाकिस्तान होंगे आमने-सामने, पढ़ें पूरा शेड्यूल
हाईलाइट
  • क्रिकेट फैंस को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा।
  • दोनों देशों के बीच यह अहम मुकाबला एशिया कप 2018 में होने जा रहा है।
  • भारत-पाक के बीच यह भिड़ंत 19 सितंबर को दुबई में होगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों देशों के बीच यह अहम मुकाबला एशिया कप 2018 में होने जा रहा है। भारत-पाक के बीच यह भिड़ंत 19 सितंबर को दुबई में होगी। इस बार एशिया कप 2018 यूएई में खेला जाएगा। इसका भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

एशिया कप 2018 में भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और क्वालियर टीमें हिस्सा लेंगी। एक स्थान के लिए यूएई, सिंगापुर, ओमान, नेपाल, मलेशिया और हांगकांग के बीच दावेदारी है। इस टूर्नामेंट का आगाज 15 सितंबर को दुबई में होगा। पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। एशिया कप का खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को होगा।

इस टूर्नामेंट में चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। गुप-ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा क्वालीफायर टीम रहेगी जबकि ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को शामिल किया गया है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर चार के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसके बाद दो टीमों के बीच 28 सितंबर को फाइनल होगा।


एशिया कप 2018 का शेड्यूल...
 

ग्रुप मुकाबले
15 सितंबर : बांग्लादेश vs श्रीलंका (दुबई)
16 सितंबर : पाकिस्तान vs क्वालीफायर (दुबई)
17 सितंबर : श्रीलंका vs अफगानिस्तान (अबुधाबी)
18 सितंबर : भारत vs क्वालीफायर (दुबई)
19 सितंबर : भारत vs पाकिस्तान (दुबई)
20 सितंबर : बांग्लादेश vs अफगानिस्तान (अबुधाबी)
 

सुपर चार टीमों के बीच मुकाबले
21 सितंबर : ग्रुप-ए विजेता vs ग्रुप-बी उपविजेता (दुबई)
21 सितंबर : ग्रुप-बी विजेता vs ग्रुप-ए उपविजेता अबुधाबी
23 सितंबर : ग्रुप-ए विजेता vs ग्रुप-ए उपविजेता (दुबई)
23 सितंबर : ग्रुप-बी विजेता vs ग्रुप-बी उपविजेता (अबुधाबी)
25 सितंबर : ग्रुप-ए विजेता vs ग्रुप-बी विजेता (दुबई)
26 सितंबर : ग्रुप-ए उपविजेता vs ग्रुप-बी उपविजेता (अबुधाबी)

28 सितंबर : एशिया कप 2018 फाइनल (दुबई)

Created On :   25 July 2018 8:06 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story