टेनिस : दो साल बाद किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे मरे

Tennis: After two years, they reached the semi-finals of a tournament
टेनिस : दो साल बाद किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे मरे
टेनिस : दो साल बाद किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे मरे

एंटवर्प (बेल्जियम), 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन के पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी एंडी मरे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी यूरोपीयन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

मरे ने तीन सेट तक चले एक रोमांचक क्वार्टर फाइनल मैच में शुक्रवार रात रोमानिया के मारिउस कोपिल को 6-3, 6-7 (7), 6-4 से पराजित किया।

बीबीसी के अनुसार, मरे दो साल में पहली बार किसी टूर्नामेंट के एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश करने में कामयाब हो पाए हैं। वह लंबे समय से चोट से जूझ रहे थे और उन्होंने जनवरी में अपने पांव की सर्जरी कराई थी।

मरे ने मैच में दमदार शुरुआत की और पहले सेट में आसानी से जीत दर्ज करते हुए मुकाबले में बढ़त बना ली। टाई-ब्रेकर तक गए दूसरे सेट में उन्हें हार झेलनी पड़ी, लेकिन तीसरे और अंतिम सेट में उन्होंन काई उलटफेर नहीं होने दिया।

उन्होंने 14 में 5 ब्रेक प्वाइंट को कनवर्ट किया और पहली सर्विस पर करीब 87 प्रशित अंक हासिल किए। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच दो घंटे और 35 मिनट तक चला।

वह आखिरी बार 2017 में फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे।

Created On :   19 Oct 2019 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story