टेनिस : पेरिस मास्टर्स के समीफाइनल में पहुंचे जोकोविक

Tennis: Djokovic reached the Paris Masters final
टेनिस : पेरिस मास्टर्स के समीफाइनल में पहुंचे जोकोविक
टेनिस : पेरिस मास्टर्स के समीफाइनल में पहुंचे जोकोविक

पेरिस, 2 नवंबर (आईएएनएस)। वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए यहां जारी पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

जोकोविक ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में ग्रीस के युवा खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से शिकस्त दी।

बीबीसी के अनुसार, जोकोविक और राफेल नडाल में नंबर-1 रैंकिंग को लेकर कड़ी टक्कर चल रही है। जो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट केा जीतेगा वह साल के अंत में पहले पायदान पर रहेगा।

16 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविक ने सितसिपास को मात देने के लिए केवल 58 मिनट का समय लिया।

अंतिम-4 में जोकोविक का सामना बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव के खिलाफ होगा जिन्होंने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में चिली के क्रिस्टियन गैरिन को सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से शिकस्त दी।

Created On :   2 Nov 2019 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story