टेनिस : सुमित नागल ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर्स के फाइनल में

Tennis: Sumit Nagal in final of Buenos Aires ATP Challengers
टेनिस : सुमित नागल ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर्स के फाइनल में
टेनिस : सुमित नागल ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर्स के फाइनल में

नई दिल्ली, 29 सितम्बर। भारत के उभरते स्टार टेनिस खिलाडी सुमित नागल ने अर्जेंटीना में चल रहे ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर्स टेनिस टूनार्मेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

सुमित करियर में अब तक तीसरी बार किसी टूनार्मेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। सातवीं सीड सुमित ने चौथी सीड ब्राजील के थियागो मोंटियो को सीधे सेटों में 6-0, 6-1 से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

पिछले महीने ही अपने पहले ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के पहले राउंड में टेनिस के बादशाह स्विटरजरलैंड के रोजर फेडरर को पहला सेट हराने वाले नागल ने इससे पहले क्वार्टरफाइनल में 13वीं सीड स्थानीय खिलाड़ी अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को को 6-3, 4-6, 6-4 से जीतकर सेमीफाइनल में कदम रखा था।

विश्व रैंकिंग में 159वें नंबर के खिलाड़ी सुमित का फाइनल में अजंर्टीना के एफ बैगनिस से मुकाबला होगा।

Created On :   29 Sept 2019 12:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story