टीम इंडिया का ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा,  ट्रेंड करने लगे KL Rahul

The playing XI of boxing day test is out, no kl rahul in the squad
टीम इंडिया का ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा,  ट्रेंड करने लगे KL Rahul
टीम इंडिया का ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा,  ट्रेंड करने लगे KL Rahul
हाईलाइट
  • रवींद्र जडेजा भी मोहम्मद शामी की जगह टीम में आए हैं।
  • पृथ्वी शॉ को मौका नहीं मिला
  • रिद्धिमान साहा के स्थान पर ऋषभ पंत को अंतिम-11 में चुना गया

डिजिटल डेस्क (भोपाल)।  भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर शनिवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए अंतिम-11 का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल इस मैच से टेस्ट पदार्पण करेंगे। गिल के अलावा मोहम्मद सिराज भी टेस्ट में पदार्पण करेंगे। वह मोहम्मद शमी का स्थान लेंगे। टीम का ऐलान होते ही और उसमें केएल राहुल का नाम नहीं देखकर उनके प्रशंसक काफी नाराज हैं। कुछ देर बाद ही ट्वीटर पर हैशटेंग ही ट्रेंड करने लगा KL Rahul। दरअसल, फैंस को उम्मीद थी कि विराट कोहली के भारत वापस लौटने की वजह से उनकी जगह भरोसेमंद बल्लेबाज केएल राहुल को जगह दी जाएगी। लेकिन सिलेक्शन कमेटी ने केएल राहुल की जगह हनुमा विहारी को ही तरहीज दी है। 


टीम में खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ को मौका नहीं मिला है। वहीं, रिद्धिमान साहा के स्थान पर ऋषभ पंत को अंतिम-11 में चुना गया है। रवींद्र जडेजा भी मोहम्मद शामी की जगह टीम में आए हैं। कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट चुके हैं। उनके स्थान पर अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। भारतीय टीम कुछ इस तरह से है, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

हालांकि, केएल राहुल ने टेस्ट में अपनी पिछली 27 पारियों में 22 की औसत से 600 से कम रन बनाए हैं। 


 

Created On :   25 Dec 2020 10:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story