ग्रुप दौर की मेहनत का पुरस्कार है फाइनल : वेदा कृष्णमूर्ति

The prize for the hard work of the group round is the final: Veda Krishnamurthy
ग्रुप दौर की मेहनत का पुरस्कार है फाइनल : वेदा कृष्णमूर्ति
ग्रुप दौर की मेहनत का पुरस्कार है फाइनल : वेदा कृष्णमूर्ति
हाईलाइट
  • ग्रुप दौर की मेहनत का पुरस्कार है फाइनल : वेदा कृष्णमूर्ति

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। भारत ने पहली बार महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है। टीम की सदस्य वेदा कृष्णमूíत ने कहा है कि मौसम एक ऐसी चीज है जो किसी के हाथ में नहीं है। उनका साथ ही मानना है कि फाइनल में जगह भारतीय टीम द्वारा ग्रुप दौर में किए गए प्रदर्शन का पुरस्कार है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला पहला सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया था और भारत को ग्रुप तौर का अंत पहले स्थान पर करने के कारण फाइनल में जगह मिली है।

वेदा ने कहा, हमने ग्रुप दौर में जो प्रदर्शन किया था फाइनल में जाना उसका परिणाम है। हमें सभी मैच जीतने का अवार्ड मिला। मौसम हमारे हाथ में नहीं है। उन्होंने कहा, हमने कहा ता कि हमारा पहला लक्ष्य फाइनल में जगह बनाना है और इसके बाद हम सोचेंगे। हमने पहला पड़ाव पार कर लिया है। हमें इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि हम घबराएं नहीं और फाइनल वाले दिन वो करें जो करना चाहिए। इस बल्लेबाज ने कहा, यह किस्मत की बात है। मैं किस्मत में बहुत विश्वास करती हूं। मुझे ऐसा लगता है कि यह होना था।

 

Created On :   6 March 2020 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story