टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में इन पांच बल्लेबाजों ने ठोके सबसे ज्यादा रन

These five batsmen scored the most runs in T20 World Cup history
टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में इन पांच बल्लेबाजों ने ठोके सबसे ज्यादा रन
टी-20 वर्ल्ड कप टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में इन पांच बल्लेबाजों ने ठोके सबसे ज्यादा रन
हाईलाइट
  • टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में विराट कोहली ने सर्वाधिक अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। साथ ही सभी टीमों के स्टार बल्लेबाज इस सीजन में रनों की बारिश करने के लिए बेताब हैं। लेकिन आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के छह पिछले 6 सीजन में अपने बल्ले से रनों की बारिश कर इवेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं- 

महेला जयवर्धने (2007 से 2014 तक) 

श्रीलंका क्रिकेट के सबसे मशहूर बल्लेबाजों में से एक महेला जयवर्धने दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल हैं। महेला टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने साल 2007 से 2014 के बीच पांच बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। जिनमें उन्होंने 31 मैचों में 39 की औसत और 135 की स्ट्राइक रेट से 1016 रन बनाए। इस दौरान महेला ने 6 अर्धशतकों के साथ 1 शतक भी जड़ा। 

Sussex Sign Mahela Jayawardene for T20 Blast | Cricket News

क्रिस गेल (2007 से 2021 तक) 

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में विश्व जगत के सबसे खतरनाक खिलाड़ी क्रिस गेल के सामने दुनिया का कोई भी गेंदबाज गेंदबाजी करने से डरता है। क्रिस गेल जब अपनी लय में बल्लेबाजी करते हैं तो दुनिया का कोई भी मैदान उनके लिए छोटा साबिता होता हैं। यूनिवर्स बॉस ने टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक हुए सभी संस्करणों में भाग लिया है। इस दौरान उन्होंने 33 मैचों में 34 से अधिक की औसत और लगभग 143 की स्ट्राइक रेट से 965 रन बनाए हैं। साथ गेल ने 7 अर्धशतकीय और 2 शतकीय पारियां भी खेली हैं। 

Most runs in T20 World Cup batsman Mahela Jayawardene Chris Gayle virat  kohli rohit sharma Dilshan| T20 World Cup: इन 5 प्लेयर्स ने बनाए T20 वर्ल्ड  कप में सबसे ज्यादा रन, लिस्ट

तिलकरत्ने दिलशान (2007 से 2014 तक) 

अपने दिलस्कुप शॉट के लिए दुनिया भर में मशहूर तिलकरत्ने दिलशान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। दिलशान ने टी-20 वर्ल्ड कप के पांच संस्करणों में हिस्सा लिया। इन पांच संस्करणों में दिलशान ने कुल 35 मैचों में करीब 31 की औसत और 124 की स्ट्राइक रेट से 897 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतकीय पारियां भी खेली। 

T20 World Cup: युवराज सिंह को पछाड़कर रोहित शर्मा बनेंगे नए 'सिक्सर  किंग'... विराट भी ज्यादा पीछे नहीं, इन 5 रिकॉर्ड का टूटना तय - rohit sharma  virat kohli david ...

रोहित शर्मा (2007 से 2021 तक) 

भारतीय टीम के कप्तान और हिटमैन नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने टी-20 विश्व कप के सभी संस्करणों में भाग लिया हैं। उन्होंने भारत के लिए लगातार सात टी-20 वर्ल्ड कप खेले हैं और इस बार भी खेलने वाले हैं। रोहित ने इन सात संस्करणों में 33 मुकाबलो में हिस्सा लिया है। जिसमें उन्होंने 38 से अधिक की औसत और 131 के स्ट्राइक रेट से 847 रन ठोके हैं। इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। 

Rohit Sharma: brand world's new poster boy | The Financial Express

विराट कोहली (2012 से 2021 तक) 

मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। विराट ने केवल टी-20 वर्ल्ड कप के चार संस्करणों में हिस्सा लिया हैं। जिनमें उन्होंने 21 मैचों में लगभग 77 की शानदार औसत और करीब 130 की स्ट्राइक रेट से 845 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट ने 10 अर्धशतकीय पारियां खेली है। जो टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक अर्धशतकीय पारियां हैं। 

Virat Kohli Joins Rohit Sharma, Suresh Raina, KL Rahul To Score Hundreds In  All Formats – Statistical Highlights

 

Created On :   8 Oct 2022 12:29 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story