ये पांच युवा स्टार्स टी-20 वर्ल्ड कप में मचाएंगे धमाल, जानिए भारत का कौन सा खिलाड़ी है शामिल?

These five young stars will make a splash in the T20 World Cup, know which player of India is involved?
ये पांच युवा स्टार्स टी-20 वर्ल्ड कप में मचाएंगे धमाल, जानिए भारत का कौन सा खिलाड़ी है शामिल?
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 ये पांच युवा स्टार्स टी-20 वर्ल्ड कप में मचाएंगे धमाल, जानिए भारत का कौन सा खिलाड़ी है शामिल?
हाईलाइट
  • अर्शदीप ने अपने छोटे से करियर में 13 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 19 विकेट हासिल किए है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का काउंट डाउन शुरु हो चुका है। वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से होने वाला है। टी-20 क्रिकेट का इतिहास बताता है कि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में युवा सितारे कुछ ऐसा प्रदर्शन कर जाते हैं जो हमेशा के लिए यादगार बन जाता है। ऐसा नहीं है कि हर युवा जोश ही टीम के काम आता है, लेकिन वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में एक्पीरियंस के साथ साथ युवा जोश की भी जरुरत होती है। आज हम आपको पांच ऐसे ही युवा खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए ट्रम्पकार्ड साबित होने वाले हैं- 

अर्शदीप सिंह (भारत)- भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बीते एक साल में टी-20 क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 23 साल के अर्शदीप ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में एंट्री की और कुछ ही महीनों में भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन गए।  पनी डेथ ओवर्स गेंदबाजी के लिए मशहूर अर्शदीप से बुमराह की अनुपस्थिति में भारतीय टीम को बड़ी उम्मीदें होंगी। अर्शदीप ने अपने छोटे से करियर में 13 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 19 विकेट हासिल किए हैं।  

Arshdeep Singh controversy: सरकार सख्त, युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह के  विकिपीडिया पेज पर किसने जोड़ा 'खालिस्तानी' कनेक्शन? - Arshdeep Singh  controversy catch dropped by Arshdeep ...

ट्रिस्टन स्टब्स (साउथ अफ्रीका)- साउथ अफ्रीकी टीम के युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने भले ही देश के लिए केवल 8 मुकाबले खेले हैं। लेकिन 22 साल के इस युवा बल्लेबाज ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी को चौंका दिया है। निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए उनकी छक्के मारने की काबिलियत को देखकर साउथ अफ्रीकी टीम ने उन्हें टी-20 में शामिल किया। स्टब्स ने साउथ अफ्रीका के लिए अब तक 9 टी-20 मुकाबले खेले हैं लेकिन उन्होंने इन मैचों में करीब 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। 

Tristan Stubbs: कौन हैं 22 साल के ट्रिस्टन स्टब्स, जिनपर साउथ अफ्रीका T20  ऑक्शन में हुई पैसों की बारिश - who is 22 year old tristan stubbs who is the  most expensive

नसीम शाह (पाकिस्तान)- पाकिस्तान टीम के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह इन दिनों कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं।  उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। 19 वर्षीय नसीम ने पाकिस्तान के लिए महज 6 टी-20 मुकाबले खेले हैं लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

नसीम शाह, ऐसा लड़का जो एक दिन दुनिया पर राज करेगा

फजलहक फारुकी (अफगानिस्तान)- दुनिया भर की टी-20 लीग में खेलकर अपनी पहचान बनाने वाले फजलहक फारुकी ने महज 22 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कमाल का खेल दिखाया है।  फारुकी ने अफगानिस्तान के लिए टी-20 फॉर्मेट में इस साल सबसे अधिक विकेट हासिल किए है। फारुकी ने इस साल महज 7 की इकॉनमी और 20 से कम की औसत से 17 विकेट हासिल किए हैं। वर्ल्ड कप में भी अफगानिस्तान को फारुकी से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

सनराइजर्स हैदराबाद के नए अफगानी गेंदबाज का बांग्लादेश में गदर, 11 गेंद में  झटक लिए 4 विकेट, बल्लेबाजों का सरेंडर! | TV9 Bharatvarsh

वृत्य अरविंद (यूएई)- यूएई टीम के 20 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज वृत्य अरविंद ने इस साल अपनी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। वृत्य ने टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में 5 पारियों में लगभग 90 की औसत से 267 रन बनाए थे। महज 18 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले वृत्य ने शुरु से ही कमाल का प्रदर्शन किया। फिलहाल वृत्य टीम की एक मजबूत कड़ी हैं और वर्ल्ड कप में भी टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।  

ICC T20 World Cup 2022 Qualifiers - UAE Ireland seal semi-final spots Nepal  Oman progress

Created On :   10 Oct 2022 11:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story