- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Thomas of West Indies wants to make a mark in Test cricket
दैनिक भास्कर हिंदी: टेस्ट क्रिकेट में पहचान बनाना चाहते हैं वेस्टइंडीज के थॉमस

हाईलाइट
- टेस्ट क्रिकेट में पहचान बनाना चाहते हैं वेस्टइंडीज के थॉमस
डिजिटल डेस्क, किंग्सटन। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस ने कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। वह इस बात को जानते हैं कि अपनी योग्यता को परखने के लिए उन्हें खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वेस्टइंडीज को जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके लिए उसने अपनी 25 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें 23 साल के थॉमस को र्जिव के तौर पर चुना गया है। कोविड-19 के बाद यह पहली क्रिकेट सीरीज हो सकती है।
जमैका ग्लेनर ने थॉमस के हवाले से लिखा है, जब मैं चुना गया तो यह काफी सुखद एहसास था क्योंकि मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं। उन्होंने कहा, घर में रहना और कुछ नहीं करना और इसके बाद यह मौका मिलना..अगर मैं इंग्लैंड में नहीं भी खेलूंगा तो भी ट्रेनिंग कर रहा होऊंगा और अपने आप को फिट रख रखूंगा। इसलिए मैं काफी खुश हूं।
थॉमस वेस्टइंडीज के लिए 20 वनडे और 12 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उन्होंने टेस्ट पदार्पण नहीं किया है। उन्होंने कहा, मुझे वेस्टइंडीज में इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज के लिए टीम में बुलाया गया था लेकिन में पदार्पण नहीं कर पाया। उम्मीद है कि मैं जल्दी कर पाऊंगा, हो सकता है इस बार, क्योंकि मैं निश्चित तौर पर वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं।
थॉमस ने कोच फिल सिमंस के साथ बातचीत का जिक्र करते हुए कहा, मैंने और कोच ने टेस्ट क्रिकेट खेलने के बारे में काफी चर्चा की है। वो मुझसे कहते रहते थे कि तुम्हें मेरी टीम में होना चाहिए क्योंकि आप इतनी तेज गेंदबाजी कर मेरी टीम से बाहर नहीं हो सकते।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल: कोलकाता में निचले डिविजन क्लबों ने मुझे शुरुआत में नकार दिया था : झिंगान
दैनिक भास्कर हिंदी: खाली स्टेडियमों में खेलने से स्टोक्स के प्रदर्शन पर पड़ सकता है फर्क : गॉफ
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना का कहर: प्रीमियर लीग में 1195 खिलाड़ियों, स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: बयान: दिनेश कार्तिक ने कहा, मैच खेलने से पहले 4 सप्ताह की ट्रेनिंग चाहिए होगी
दैनिक भास्कर हिंदी: नस्लभेद विवाद: लंदन में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए ब्रेथवेट