सप्ताह भर के अंदर स्टेन के घर 3 बार चोरी का प्रयास

Three times an attempt to steal Stans house within a week
सप्ताह भर के अंदर स्टेन के घर 3 बार चोरी का प्रयास
सप्ताह भर के अंदर स्टेन के घर 3 बार चोरी का प्रयास

डिजिटल डेस्क, केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा है कि पिछले शुक्रवार से लेकर अब तक असामाजिक तत्वों ने तीन बार उनके घर में चोरी करने का प्रयास किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अंतिम प्रयास के दौरान उनकी मां बहुत डर गई थी। स्टेन ने ट्विटर पर लिखा, शुक्रवार से लेकर अब तक मेरे घर में तीन बार चोरी करने के प्रयास हो चुके हैं। कल तो उन्होंने मेरे दोस्त की कार ही नष्ट कर दी और आज रात उन्होंने मेरी मां को बहुत डरा दिया, जोकि घर में अकेली थी।

उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर, कोरोना लोगों को अवसाद की ओर ढकेल रहा है। आप लोग सुरक्षित रहिए। स्टेन को दक्षिण अफ्रीका का अनुभवी गेंदबाज माना जाता है। उन्होंने मार्च 2019 के बाद से दक्षिण अफ्रीका के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 93 टेस्ट, 125 वनडे और 47 टी 20 मैच खेले हैं, जिसमें क्रमश: 439, 196 और 64 विकेट हासिल किए हैं।

 

Created On :   11 Jun 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story