भरोसेमंद बल्लेबाज पुजारा ने शुरू किया अभ्यास

Trusted batsman Pujara started practice
भरोसेमंद बल्लेबाज पुजारा ने शुरू किया अभ्यास
भरोसेमंद बल्लेबाज पुजारा ने शुरू किया अभ्यास
हाईलाइट
  • भरोसेमंद बल्लेबाज पुजारा ने शुरू किया अभ्यास

डिजिटल डेस्क, सिडनी। भारतीय टीम पिछली बार 2018-19 में पहली बार आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी और इस जीत के सूत्रधार श्रीमान भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा थे, जिन्होंने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 521 रन बनाए थे। इसमें उनके नाम तीन शतक शामिल था और अपने इस प्रदर्शन की बदौलत वह मैन ऑफ द सीरीज रहे थे।

आस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और पुजारा ने इस सीरीज की तैयारियों के लिए गुरुवार से अपना अभ्यास शुरू कर दिया। पुजारा ने नेट्स गेंदबाजों की गेंदों पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया। इन नेट्स गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्चिन भी शामिल हैं, जो भारतीय टीम के साथ दौरा कर रहे हैं।

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें पुजारा बैकफुट का अच्छा इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं और साथ ही ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को छोड़ भी रहे हैं। बीसीसीआई ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, इंतजार खत्म। चेतेश्वर पुजारा की नेट्स पर वापसी। उन्होंने फिर से वही करना शुरू कर दिया है, जो वो सबसे ज्यादा करना पसंद करते हैं। गेंदबाज भी लंबे समय तक के लिए तैयार।

Created On :   20 Nov 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story