अनाधिकारिक टेस्ट : इंडिया-ए को जीत के लिए चाहिए 93 रन

Unofficial Test: India A need 93 runs to win
अनाधिकारिक टेस्ट : इंडिया-ए को जीत के लिए चाहिए 93 रन
अनाधिकारिक टेस्ट : इंडिया-ए को जीत के लिए चाहिए 93 रन
हाईलाइट
  • मेजबान टीम द्वारा दिए गए 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक इंडिया-ए ने तीन विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए हैं
  • इंडिया-ए क्रिकेट टीम ने यहां क्वींस पार्क ओवल पर वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है

पोर्ट ऑफ स्पेन, 3 अगस्त (आईएएनएस)। इंडिया-ए क्रिकेट टीम ने यहां क्वींस पार्क ओवल पर वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मेजबान टीम द्वारा दिए गए 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक इंडिया-ए ने तीन विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए हैं।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और प्रियंक पांचाल ने पहले विकेट के लिए 150 रन जोड़कर इंडिया-ए को मजबूत शुरुआत दिलाई। टीम को पहला झटका पांचाल के रूप में लगा, उन्होंने 68 रन जड़े।

पांचाल के आउट होते ही उनके जोड़ीदार अग्रवाल (81) भी पवेलियन लौट गए, इस समय मेहमान टीम का स्कोर 167 रन था। कप्तान हनुमा विहारी भी कुछ खास नहीं कर पाए और एक रन बनाकर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। अभिमन्यु ईश्वरन (16 नाबाद) और अनमोलप्रीत सिंह (4 नाबाद) नाबाद पवेलियन लौटे।

इससे पहले, वेस्टइंडीज-ए ने दिन की सधी हुई शुरुआत की और दूसरे दिन के अपने स्कोर 12 रन पर चार विकेट से आगे खेलना शुरू किया। जर्मेन ब्लैकवुड एवं सुनील एम्ब्रिस ने पांचवे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। ब्लैकवुड (31) 77 कुल स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। इसके बाद, टीम को 92 के कुल योग पर दो झटके लगे। शेन डाउरिच (5) और रेमैन रिफर (0) को कृष्णप्पा गौतम ने अपने एक ही ओवर में आउट किया।

एम्ब्रिस ने एक छोर संभाले रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया। एम्ब्रिस 71 रन बनाकर 140 के स्कोर पर आउट हुए और पूरी टीम 149 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से कृष्णप्पा गौतम ने 5 जबकि संदीप वारियर ने 3 विकेट लिए।

 

Created On :   3 Aug 2019 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story