अमेरिका ओपन : फेडरर, जोकोविक प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

Us open 2019 novak djokovic and roger federer in pre quarters final
अमेरिका ओपन : फेडरर, जोकोविक प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
अमेरिका ओपन : फेडरर, जोकोविक प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
हाईलाइट
  • फेडरर ने ब्रिटेन के डेनियल इवांस को हराया
  • नोवाक जोकोविक और रोजर फेडरर अमेरिका ओपन के राउंड ऑफ-16 में पहुंचे
  • नोवाक जोकोविक ने अमेरिका के डेनिस कुडला को हराया

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। नोवाक जोकोविक और स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के राउंड ऑफ-16 में पहुंच गए हैं। पहले दो राउंड के मैचों में पहला सेट हारने के बाद फेडरर ने तीसरे राउंड में शुरुआत से ही दमदार प्रदर्शन किया और ब्रिटेन के डेनियल इवांस को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 6-1 से पराजित किया। 

दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला केवल एक घंटे और 20 मिनट तक चला। इस मैच में वर्ल्ड नंबर-3 फेडरर ने बेसलाइन से बेहतरीन खेल दिखाया और 48 विनर दागे जिसमें 10 एस शामिल हैं। इसके अलावा, फेडरर ने पहले सर्व पर 80 प्रतिशत और दूसरे सर्व पर 70 प्रतिशत अंक हासिल किए।प्री-क्वार्टर फाइनल में पांच बार के विजेता का सामना बेल्जियम के डेविड गोफिन से होगा।

वहीं मैच में जोकोविक ने अमेरिका के डेनिस कुडला को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-2 से हराया। राउंड ऑफ-16 में जोकोविक का सामना वर्ल्ड नंबर-23 स्टान वावरिंका से होगा। वावरिंका ने 2016 में अमेरिका ओपन का खिताब जीता था।

Created On :   31 Aug 2019 7:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story