US Open: सिमोना हालेप उलटफेर का शिकार, दूसरे राउंड में टेलर से हारकर टूर्नामेंट से बाहर

US Open 2019: Simona Halep stunned by Taylor Townsend in second round
US Open: सिमोना हालेप उलटफेर का शिकार, दूसरे राउंड में टेलर से हारकर टूर्नामेंट से बाहर
US Open: सिमोना हालेप उलटफेर का शिकार, दूसरे राउंड में टेलर से हारकर टूर्नामेंट से बाहर
हाईलाइट
  • हालेप को विमेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड के मुकाबले में टेलर टाउन्सेंड ने 6-2
  • 3-6
  • 6-7 (4) से हराया
  • हालेप ने हार के बाद कहा
  • मैं कभी ऐसे खिलाड़ी के साथ नहीं खेली जो इतना ज्यादा नेट पर आकर खेलती हो

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 रोमानिया की सिमोना हालेप के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में उलटफेर का शिकार हो गई हैं। हालेप को विमेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड के मुकाबले में 116वीं सीड 23 वर्षीय क्वालीफायर अमेरिका की टेलर टाउन्सेंड ने तीन सेट तक चले एक कड़े मुकाबले में 6-2, 3-6, 6-7 (4) से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। 

हालेप ने हार के बाद कहा, मैं कभी ऐसे खिलाड़ी के साथ नहीं खेली जो इतना ज्यादा नेट पर आकर खेलती हो। मैं ज्यादा शॉट मिस, यह मैच अविश्वसनीय था। मैच की शुरुआत रोमानिया की खिलाड़ी ने दमदार तरीके से की और पहले सेट को आसानी से जीता। हालांकि, दूसरे सेट में अमेरिकी खिलाड़ी ने नेट पर बेहतरीन खेल दिखाया और मुकाबले में वापसी कर ली। तीसरा और निर्णायक सेट टाई-ब्रेकर तक गया जहां 7-4 से टाउन्सेंड ने जीत दर्ज की।

Created On :   30 Aug 2019 6:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story