दिग्गज बास्केटबाल खिलाड़ी पैट्रिक इविंग कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
वॉशिंगटन, 23 मई (आईएएनएस)। बास्केटबाल के हॉल ऑफ फेम और जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के कोच पैट्रिक इविंग ने बताया है कि उन्हें कोरोनावायरस संक्रमण हो गया है और अस्पताल में उनका इलाज जारी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पैट्रिक के हवाले से लिखा है, यह वायरस गंभीर है और इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि सुरक्षित रहिए और अपनी तथा अपने लोगों की देखभाल कीजिए। मैं इस समय स्वास्थकर्मियों और उन सभी लोगों को जो इस बीमारी से लड़ रहे हैं उनको धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं जल्दी स्वास्थ हो जाऊंगा और इससे बाहर आ जाऊंगा।
यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा है कि पूरी टीम से सिर्फ पैट्रिक ही इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें स्थानीय अस्पताल में एकांतवास में रखा गया है।
Created On :   23 May 2020 7:30 PM IST