विजय हजारे ट्रॉफी : राणा के शतक पर फैज के 92 रन भारी

Vijay Hazare Trophy: Faizs 92 runs heavy on Ranas century
विजय हजारे ट्रॉफी : राणा के शतक पर फैज के 92 रन भारी
विजय हजारे ट्रॉफी : राणा के शतक पर फैज के 92 रन भारी

वडोदरा, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। विदर्भ ने शुक्रवार को यहां गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन काउंसिल ग्राउंड पर खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में दिल्ली को पांच विकेट से हरा दिया।

दिल्ली ने मध्य क्रम के बल्लेबाज नीतीश राणा के 100 रनों के दम पर 50 ओवरों में किसी तरह आठ विकेट खोकर 207 रन बनाए थे। विदर्भ ने फैज फजल के 92 रनों की मदद से यह लक्ष्य 48.1 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करने वाली दिल्ली के लिए राणा के अलावा अनुज रावत ने 54 रन बनाए। इन दोनों के अलावा ललित यादव (22) ही दहाई के आंकड़े को छू सके।

विदर्भ के लिए फैज ने 126 गेंदों का सामना कर छह चौके और दो छक्कों की मदद से शानदार पारी खेल अपनी टीम की जीत की नींव रखी। उन्हें राणा ने शतक पूरा नहीं करने दिया।

उनके साथ कप्तान वसीम जाफर ने 42 रन बनाकर दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा अक्षय वाडकर ने 34 रन बनाए।

अक्षय कार्नेवर ने 18 और रुषभ राठौड़ ने 12 रनों की नाबाद पारियां खेल टीम को जीत दिलाई।

Created On :   11 Oct 2019 7:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story