विजय हजारे ट्रॉफी : सैमसन की रिकार्ड पारी से केरल ने गोवा को दी मात

Vijay Hazare Trophy: Kerala beat Goa by Samsons record innings
विजय हजारे ट्रॉफी : सैमसन की रिकार्ड पारी से केरल ने गोवा को दी मात
विजय हजारे ट्रॉफी : सैमसन की रिकार्ड पारी से केरल ने गोवा को दी मात

अलुर (बेंगलुरू), 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के दरवाजे पर लंबे समय से दस्तक दे रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक बार फिर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। संजू ने शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी में खेले गए मैच में गोवा के खिलाफ दोहरा शतक जमा केरल को 104 रनों के अंतर से विशाल जीत दिलाई।

संजू की 129 गेंदों पर नाबाद 212 रनों की पारी के दम पर केरल ने 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान 377 रन बनाए। गोवा 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 273 रन ही बना पाई।

संजू की इस पारी में 12 चौके और 10 छक्के शामिल हैं। संजू अब विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले बीते साल उत्तराखंड के करणवीर कौशल ने सिक्किम के खिलाफ 202 रनों की पारी खेली थी।

इस पारी से पहले संजू के नाम लिस्ट-ए क्रिकेट में भी शतक दर्ज नहीं था। संजू ने इस पारी के दौरान लिस्ट-ए मैच में भारत के लिए सबसे तेज दोहरा शतक लगाया। संजू ने 200 रन सिर्फ 125 गेंदों पर पूरे कर लिए।

संजू के अलावा कप्तान सचिन बेबी ने भी शतक लगाया। कप्तान ने 135 गेंदों पर सात चौके और चार छक्कों की मदद से 127 रनों की पारी खेली और संजू के साथ तीसरे विकेट के लिए 338 रनों की साझेदारी की।

पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी गोवा के बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी तो अच्छी की, लेकिन विशाल स्कोर तक पहुंचना उनके लिए टेढ़ी खीर ही साबित हुआ। आदित्य कौशिक ने गोवा के लिए सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। तुनिश सावकर ने 56 रन बनाए।

केरल के लिए संदीप वॉरियर, मोहम्मद निद्देश, अक्षय चंद्रन ने दो-दो विकेट लिए।

Created On :   12 Oct 2019 10:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story