विजय हजारे ट्रॉफी : महाराष्ट्र 3 विकेट से जीता

Vijay Hazare Trophy: Maharashtra won by 3 wickets
विजय हजारे ट्रॉफी : महाराष्ट्र 3 विकेट से जीता
विजय हजारे ट्रॉफी : महाराष्ट्र 3 विकेट से जीता

वडोदरा, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। अजीम काजी के शानदार 84 रनों की मदद से महाराष्ट्र ने यहां खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में रविवार को हिमाचल प्रदेश को तीन विकेट से हरा दिया।

हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 201 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए अमित कुमार ने सर्वाधिक 62 और निखिल गंगटा 27 तथा प्रशांत चोपड़ा, अंकुश बैंस और अंकित कलसी ने 21-21 रन बनाए।

महाराष्ट्र के लिए शमद फलाह, निकित धुमल और अजीम काजी ने दो-दो विकेट लिए।

महाराष्ट्र ने हिमाचल से 202 रनों के लक्ष्य को 48.4 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। काजी ने 82 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा नौशाद शेख ने 36 और निखिल नायक ने नाबाद 32 रनों की पारी खेली।

हिमाचल के लिए अर्पित गुलिया और आयुष जामवाल को दो-दो विकेट मिला।

Created On :   13 Oct 2019 10:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story