- कोरोना की वजह से ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉन्सन का भारत दौरा टला, 26 अप्रैल को आने वाले थे दिल्ली
- कोरोना पर चर्चाः पीएम मोदी 4:30 बजे डॉक्टरों से बात करेंगे, 6 बजे फार्मा कंपनियों के साथ मीटिंग
- कोरोनाः बंगाल के स्कूलों में समय से पहले गर्मी की छुट्टियां घोषित, 9वीं से 12वीं तक लगेंगी क्लास
- दिल्ली में आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 5 तक लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल का ऐलान
- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला, शाही ईदगाह से समझौते की SIT जांच की मांग
विजय हजारे ट्रॉफी : अपराजित के हरफनमौला खेल के दम पर जीता तमिलनाडु

जयपुर, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। बाबा अपराजित (नाबाद 111 और चार विकेट) के हरफनमौला खेल के दम पर तमिलनाडु ने बुधवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में रेलवे को आठ विकेट से हरा दिया।
अपराजित के अलावा विजय शंकर ने नाबाद 72 रनों की पारी खेल तमिलनाडु की जीत में योगदान दिया।
रेलवे द्वारा 204 रनों के आसान से लक्ष्य को तमिलनाडु ने इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 186 रनों की साझेदारी की बदौलत 44.1 ओवरों में हासिल कर लिया।
अपराजित ने 124 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद शतकीय पारी खेली। शंकर ने 113 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की सहायता से नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई।
बल्ले से कमाल दिखाने से पहले, अपराजित ने गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया और आठ ओवरों में 40 रन देकर चार विकेट झटके।
रेलवे के लिए मनीष राव ने 55, प्रथम सिंह ने 43 रन बनाए। टीम का निचला क्रम शीर्ष क्रम द्वारा दी गई सधी हुई शुरुआत का फायदा नहीं उठा सका और टीम मजबूत स्कोर से चूक गई।
अपराजित के अलावा मुरुगन अश्विन ने दो विकेट लिए।