विजय हजारे ट्रॉफी : त्रिपुरा ने जम्मू-कश्मीर को 2 विकेट से हराया

Vijay Hazare Trophy: Tripura defeated Jammu and Kashmir by 2 wickets
विजय हजारे ट्रॉफी : त्रिपुरा ने जम्मू-कश्मीर को 2 विकेट से हराया
विजय हजारे ट्रॉफी : त्रिपुरा ने जम्मू-कश्मीर को 2 विकेट से हराया

जयपुर, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। त्रिपुरा ने यहां केएल सैनी ग्राउंड में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 के राउंड-1 के एलीट ग्रुप-सी के मैच में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर को दो विकेट से हरा दिया।

जम्मू-कश्मीर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.2 ओवर में 197 रन का स्कोर बनाया, जिसे त्रिपुरा ने 44.1 ओवर में आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया।

त्रिपुरा की ओर से बिशाल घोष ने 62, मिलिंद कुमार ने 77 और कप्तान मणिसंकर मुरासिंह ने 26 रन बनाए।

जम्मू-कश्मीर की ओर से उमर नाजिर मीर ने तीन, मोहम्मद मुधासिर और कप्तान परवेज रसूल ने दो-दो जबकि राम दयाल ने एक विकेट लिया।

इससे पहले, जम्मू कश्मीर की टीम 43.2 ओवर में 197 रन पर सिमट गई। टीम के लिए कामरान इकबाल ने 43, फाजिल राशिद ने 37 और अहमद बांदी तथा शुभम खजुरिया ने 28-28 रन बनाए।

त्रिपुरा की ओर से हरमीत सिंह ने तीन, प्रत्युश सिंह, कप्तान मणिशंकर मुरासिंह और अजॉय सरकार ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा नीलमबुज वत्स ने एक विकेट अपने नाम किया।

Created On :   24 Sept 2019 6:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story