- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Virat Kohli, MS Dhoni attend Bhuvneshwar-Nupur wedding reception
दैनिक भास्कर हिंदी: PHOTOS: भुवनेश्वर के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंची टीम इंडिया, धोनी-कोहली का दिखा ये अंदाज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने मंगलवार को एक बार फिर से अपनी शादी का रिसेप्शन रखा। 23 नवंबर को अपनी गर्लफ्रेंड नुपुर से शादी के बंधन में बंधे भुवनेश्वर ने मंगलवार को दिल्ली के एक होटल में शानदार रिसेप्शन दिया। इस मौके पर टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और फॉर्मर कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी भी पहुंचे। इसके अलावा कोच रवि शास्त्री, चेतेश्वर पुजारा, आशीष नेहरा, इशांत शर्मा और सुनील गावस्कर समेत टीम के कई खिलाड़ियों ने भुवी के वेडिंग रिसेप्शन में शिरकत की।
मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट का चौथा दिन था और इसी दिन टीम इंडिया के 'गब्बर' कहे जाने वाले शिखर धवन का बर्थडे था। धवन का बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद टीम इंडिया भुवी और नुपुर के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंची। इस दौरान शिखर धवन अपनी वाइफ आयशा मुखर्जी के साथ पहुंचे। इसके साथ ही इशांत शर्मा और उमेश यादव भी अपनी वाइफ के साथ इस रिसेप्शन में शामिल हुए। इस दौरान टीम इंडिया ने न्यूली मैरिड कपल के साथ फोटो भी ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। वहीं कैप्टन विराट कोहली ने भी भुवनेश्वर और नुपुर के साथ फोटो खींचवाई। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भुवनेश्वर कुमार भी टीम का हिस्सा थे, लेकिन आखिरी दो टेस्ट मैचों से भुवी ने छुट्टी ले रखी थी।
23 नवंबर को हुई है शादी
भुवनेश्वर कुमार ने अपनी गर्लफ्रेंड नुपुर नागर से बीते 23 नवंबर को अपने होमटाउन मेरठ में शादी की। इसी दिन शाम को मेरठ में रिसेप्शन पार्टी दी थी, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बिजी होने के कारण टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं हो पाया था। हालांकि सुरेश रैना और प्रवीण कुमार इस रिसेप्शन में शामिल हुए थे। बता दें कि इसी दिन जहीर खान और सागरिका घाटगे भी शादी के बंधन में बंधे थे।
नोएडा में जॉब करती हैं नुपुर
टीम इंडिया के बेस्ट बॉलर में से एक भुवनेश्वर कुमार की वाइफ नोएडा की एक कंपनी में जॉब करती हैं। नुपुर की शुरुआती पढ़ाई देहरादून में हुई। यहां पर 6वीं क्लास तक पढ़ने के बाद नुपुर की फैमिली मेरठ में शिफ्ट हो गई। मेरठ के जेपी एकेडमी में नुपुर ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद Btech करने के लिए नोएडा आ गई और पढ़ाई कम्प्लीट होने के बाद यहीं जॉब भी करने लगीं। नुपुर के साथ ही अब उनकी फैमिली भी नोएडा में ही रहने लगी। नुपुर अपने घर में सबसे छोटी हैं और उनकी दो बड़ी बहनें और भाई की शादी हो चुकी हैं।
मेरठ में आसपास ही रहते थे भुवी-नुपुर
टीम इंडिया के फास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार मेरठ के गंगानगर के रहने वाले हैं और यहीं नुपुर भी यहीं की रहने वाली हैं। बताया जाता है कि दोनों का घर आस-पास ही था। इतना ही नहीं भुवी और नुपुर दोनों के पिता पुलिस में काम करते थे। हाल ही में दोनों के पिता रिटायर हुए हैं। भुवी और नुपुर की शादी फैमिली की रजामंदी से हुई है। दोनों ने इसी साल अक्टूबर में सगाई की है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जहीर और सागरिका की रिसेप्शन पार्टी, जमकर नाचे विराट -अनुष्का, देखें Video
दैनिक भास्कर हिंदी: 'धर्म के ठेकेदारों' को जहीर का करारा जवाब, सागरिका के साथ मंदिर में टेका 'मत्था'
दैनिक भास्कर हिंदी: फैंस से मिलवाते ही भुवी ने की सगाई, मेरठ की गलियों में आया था दिल
दैनिक भास्कर हिंदी: Oh ho...प्यार में 'क्लीन बोल्ड' हुए भुवी, अपनी 'बेटर हाफ' से भी मिलवाया