क्रिकेट: बटलर ने कहा, IPL विश्व कप के बाद दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट

Was desperate to play in IPL: Butler
क्रिकेट: बटलर ने कहा, IPL विश्व कप के बाद दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट
क्रिकेट: बटलर ने कहा, IPL विश्व कप के बाद दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट

डिजिटल डेस्क, लंदन। विश्व विजेता इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से इंग्लैंड क्रिकेट के विकास को मदद मिली है और इसलिए वह आईपीएल को टी 20 विश्व कप के बाद सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट मानते हैं। बटलर ने बीबीसी पोडकास्ट से कहा, इसमें कोई शक नहीं कि आईपीएल ने इंग्लिश क्रिकेट के और पिछले कुछ वर्षों में जो खिलाड़ी इसमें शामिल हुए हैं, उनके विकास के मदद की है।

उन्होंने कहा, मैं इसमें खेलने के लिए बेताब था। मेरे हिसाब से यह टी 20 विश्व कप के बाद दुनिया का अच्छा टूर्नामेंट है। बटलर आईपीएल में अब तक दो टीमों के लिए खेले हैं। वह 2016-17 सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, इसके बाद वह 2018 में राजस्थान रॉयल्स में शामिल हो गए थे।

इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, आईपीएल की टीमों में खिलाड़ियों का मिश्रण शानदार है। बेंगलोर की टीम टॉप तीन टीमों में शामिल रही है, जिसमें विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स और क्रिस गेल रहे हैं, जिन्हें जसप्रीत बुमराह या डेल स्टेन या फिर लसिथ मलिंगा के खिलाफ देखना शानदार है।

उन्होंने कहा, बचपन में आप यही, फैंटेसी क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हो। सभी टीमों को एक साथ मिलाओ तो यह ऐसा ही होगा कि कोहली और डिविलियर्स एक साथ खेलें। बटलर ने 45 आईपीएल मैचों में अब तक 1386 रन बनाए हैं।

 

Created On :   23 May 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story