पश्चिम बंगाल : सड़क हादसे में घायल 3 चयनकर्ताओं की हालत स्थिर

West Bengal: 3 selectors injured in road accident, condition stable
पश्चिम बंगाल : सड़क हादसे में घायल 3 चयनकर्ताओं की हालत स्थिर
पश्चिम बंगाल : सड़क हादसे में घायल 3 चयनकर्ताओं की हालत स्थिर

कोलकाता, 3 नवंबर (आईएएनएस)। बंगाल महिला क्रिकेट टीम की तीन चयनकर्ता रविवार को एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं।

तीनों चयनकर्ता अंडर-23 टीम की चयन ट्रायल के लिए जा रही थीं। घायलों को जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसने एक बयान में कहा कि सभी की हालत स्थिर है और दो को सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है।

अस्पताल ने कहा, सभी मरीजों को कई चोटें लगी हैं। उनमें से दो को चेहरे की चोटों और लंबी हड्डियों में फ्रैक्च र के कारण सर्जरी करनी पड़ेगी। घायलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और उन्हें उचित उपचार दिया जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि चंदना, पूर्णिमा और श्यामा अंडर-23 टी-20 ट्रॉफी के लिए चयन ट्रायल के लिए बंगाल में बीरभूम जिले में सुरी जा रही थीं तभी शक्तिगढ़ इलाके में इनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर डायना इडुलजी ने इस मदद के लिए सीएबी का शुक्रिया अदा किया है।

उन्होंने आईएएनएस से कहा, मैंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली से बातचीत की है और उन्होंने कहा कि सीएबी इस मामले को देख रहा है। उन्होंने साथ ही चयनकर्ताओं को सभी सुविधाएं मुहैया कराने को कहा है।

 

Created On :   3 Nov 2019 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story